बीआइटी जसीडीह में पांच छात्रों से रैगिंग

जसीडीह: बीआइटी जसीडीह (देवघर) में सीनियर छात्रों द्वारा फस्र्ट इयर के पांच छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र दहशत में हैं. घटना शनिवार की रात करीब तीन बजे की है. सूचना मिलने के बाद सोमवार को एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता पुलिस पदाधिकारी पीएस पांडेय के साथ बीआइटी कैंपस जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 8:13 AM

जसीडीह: बीआइटी जसीडीह (देवघर) में सीनियर छात्रों द्वारा फस्र्ट इयर के पांच छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र दहशत में हैं. घटना शनिवार की रात करीब तीन बजे की है. सूचना मिलने के बाद सोमवार को एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता पुलिस पदाधिकारी पीएस पांडेय के साथ बीआइटी कैंपस जांच के लिए पहुंचे. एसडीएम ने पीड़ित सभी छात्रों के अलावा आरोपितों से घंटों पूछताछ की. पूछताछ में छात्रों की हरकत पर गौर करने पर रैगिंग का मामला सामने आया.

जन्मदिन की पार्टी में बुलाये थे फस्र्ट इयर के छात्रों को सीनियर सेक्शन (सेकेंड इयर) के छात्र आकाश सौरभ ने पूछताछ में एसडीएम देवघर को बताया कि कि जन्मदिन की पार्टी होने के कारण जान-पहचान के फस्र्ट इयर के कई स्टूडेंट को रात में हॉस्टल के कमरे में बुलाया था.

वहीं पूछताछ में छात्र जोहेर अहमद, रवि कुमार, अभिनव अनुराग, नीलाजन चक्रवर्ती व अभिनव मिश्र ने बताया कि शनिवार की रात करीब तीन बजे सीनियर (सेकेंड इयर) के छात्रों ने उनलोगों को हॉस्टल में बुलाया. हॉस्टल के कमरे में पहुंचने पर सीनियर छात्रों ने हमसभी से माथा नीचे व हाथ पीछे कर खड़ा रहने को कहा गया. इसके बाद हमलोगों से बारी-बारी से नाम, क्लास, पढ़ाई आदि के बारे में पूछा. साथ ही सीनियर स्टूडेंट ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी से कुछ मत बताना. वहीं जूनियर छात्रों ने पूछताछ में शारीरिक प्रताड़ना की बात से इनकार किया है.

एसपी के निर्देश पर रैगिंग की जांच में बीआइटी गये थे. कुछ वैसा मिला नहीं. हालांकि छात्र-छात्रओं को समझा कर आये कि भविष्य में कोई ऐसी घटना न करे, जो रैगिंग से जुड़ा हो.

– अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version