एशियन कैंप में हिस्सा लेने झारखंड की टीम पहुंची

-सात दिनों तक चलेगा कैंप-13 अप्रैल को होगा समापन-कैंप में होगा इंटरनेशनल स्टूूडेंट ओलिंपिक गेम के लिए चयन-झारखंड के खिलाड़ी केरम, चेस व आर्चरी में लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरतमिलनाडु में सात अप्रैल से आयोजित इंटरनेशनल कैंप में झारखंड की टीम हिस्सा लेगी. झारखंड की टीम मंगलवार को तमिलनाडु पहुंची. इस संबंध में झारखंड स्टूडेंट ओलिंपिक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

-सात दिनों तक चलेगा कैंप-13 अप्रैल को होगा समापन-कैंप में होगा इंटरनेशनल स्टूूडेंट ओलिंपिक गेम के लिए चयन-झारखंड के खिलाड़ी केरम, चेस व आर्चरी में लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरतमिलनाडु में सात अप्रैल से आयोजित इंटरनेशनल कैंप में झारखंड की टीम हिस्सा लेगी. झारखंड की टीम मंगलवार को तमिलनाडु पहुंची. इस संबंध में झारखंड स्टूडेंट ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष अमित रोज ने बताया कि तमिलनाडु में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा है. इसमें एशिया के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. शिविर में गये खिलाडि़यों का चयन इंटरनेशनल स्टूडेंट ओलिंपिक गेम के लिए होगा. ओलिंपिक के अलग-अलग खेलों का विभिन्न देशों में आयोजन होगा. झारखंड के खिलाड़ी तीरंदाजी, कैरम व शतरंज में भाग्य आजमा रहे हैं. श्री सिंह ने बताया झारखंड की टीम डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, राम प्रवेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह देव, अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.रवाना हुए खिलाडि़यों के नामचेस में -शुभम कुमार, किरण कुमारी टोप्पो कैरम में -अनिकेत सिंहतीरंदाजी में -जय पाल सिंह, लखी मंडल, किरण किस्कू, सन्नी वाडेकर, अनुज शर्मा, सौरभ गुप्ता, अमरनाथ शर्मा, अश्विन गायकवाड़, रजत कुमार, प्रेरणा टोप्पो, सुनील हेंब्रम, दीपक ठाकुर, स्वाति ठाकुर, रवि शर्मा

Next Article

Exit mobile version