8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर

प्रतिनिधि, दलाहीप्रखंड के विकास भवन सभागार में मंगलवार को आइएसएसएनआइपी कार्यक्रम के तहत वीआरजी का गठन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया़ जिसमें वाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को जिला से आये एडब्ल्यूटीसी की प्राचार्या कुमारी अपर्णा ने प्रशिक्षण दिया़ प्रशिक्षण में समेकित वाल विकास सेवाओंे की व्यवस्था […]

प्रतिनिधि, दलाहीप्रखंड के विकास भवन सभागार में मंगलवार को आइएसएसएनआइपी कार्यक्रम के तहत वीआरजी का गठन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया़ जिसमें वाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को जिला से आये एडब्ल्यूटीसी की प्राचार्या कुमारी अपर्णा ने प्रशिक्षण दिया़ प्रशिक्षण में समेकित वाल विकास सेवाओंे की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं पोषण में सुधार को लेकर वीआर जी का गठन किया गया़ साथ ही पोषण संबंधित जैसे कई बिन्दुओं पर जानकारी दी. मौके पर उपस्थित प्रशिक्ष्ुाओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के साथ बैठक कर जागरूक बनाने का आह्वान किया गया. अवसर पर सीडीपीओ कुमारी ऋतु, महिला पर्यवेक्षिका वायलेट किस्कू, गायत्री कमारी, अरूणा मिंज, पूर्णिमा मंडल, सोनामती मुर्मू, कल्याणी देवी, कल्पना शील, एएनएम मिता घोष, मार्था सोरेन, प्रमिला मरांडी, सुनीता कुमारी, चुड़की सोरेन,आशा हेम्ब्रम, शिला मरांडी, सेलिसटिना मुर्मू आदि मौजूद थे़———————————फोटो/01 प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागी——————————-————————————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें