चेकिंग अभियान में 12 ट्रक जब्त, सात से 92 हजार जुर्माना वसूली

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि,जसीडीह प्रवर्तन निरीक्षक (मोबाइल इंस्पेक्टर) मधु कच्छप ने टीम के साथ देवघर जिला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में 12 ओवर लोड ट्रक को जब्त किया. जब्त ट्रकों में सात से करीब 92 हजार जुर्माना वसूल किया गया. जबकि बाकी पर भी जुर्माना कर कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि,जसीडीह प्रवर्तन निरीक्षक (मोबाइल इंस्पेक्टर) मधु कच्छप ने टीम के साथ देवघर जिला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में 12 ओवर लोड ट्रक को जब्त किया. जब्त ट्रकों में सात से करीब 92 हजार जुर्माना वसूल किया गया. जबकि बाकी पर भी जुर्माना कर कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निरीक्षक श्री कच्छप ने जसीडीह क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर ओवर लोड 10 ट्रक को जब्त किया. इसके बाद सभी ट्रकों को जसीडीह थाना में जमा कर दिया गया. जबकि कुंडा क्षेत्र में दो ट्रक को पकड़ कुंडा थाना में जमा किया. पकड़े गये ट्रकों में जसीडीह थाना में जमा पांच और कुंडा थाना में जमा दो ट्रकों से करीब 92 हजार रुपये जुर्माना कर वसूल किया गया. बाकी पांच ट्रकों पर भी जुर्माना की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान श्री कच्छप के साथ विभाग के सबीरूल हक, संजय सिंह आदि थे. इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version