सतसंग में दो दिवसीय नव वर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ सह ऋत्विक सम्मेलन 15 से

संवाददाता, देवघरसत्संग में नव वर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ सह ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह 15 अप्रैल से शुरू होकर 16 तक चलेगा. इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह उत्सव भवन मंच में किया जायेगा. इसके उपरांत 8:55 में ध्यान, गुरु ग्रंथ साहिब पाठ, विभिन्न ग्रंथों का पाठ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:04 PM

संवाददाता, देवघरसत्संग में नव वर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ सह ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह 15 अप्रैल से शुरू होकर 16 तक चलेगा. इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह उत्सव भवन मंच में किया जायेगा. इसके उपरांत 8:55 में ध्यान, गुरु ग्रंथ साहिब पाठ, विभिन्न ग्रंथों का पाठ, 10 बजे ठाकुर बांग्ला में पूजा एवं भोग, 10 बजे उत्सव सभा मंच में 299वां ऋत्विक सम्मेलन, आनंद बाजार शुरू होगा. इस बार असम प्रांत को सेवा का मौका मिला है. 2:30 बजे रिजनल वर्कर्स कांफ्रेंस होगा. इसमें देश के बिहार, बंगाल, झारखंड, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान, ओडि़सा, कर्नाटक, केरल आदि अधिकांश प्रदेशों के लोग शामिल होंगे. शाम 6:05 में ठाकुर बांग्ला में प्रार्थना, सात बजे जनरल मीटिंग, आठ बजे श्रीश्री ठाकुर जी व बड़ मां को भोग लगाया जायेगा. इसके साथ ही आनंद बाजार शुरू होगा. दूसरे दिन 16 मार्च को पुन: वेद मांग्लिक से कार्यक्रम शुरू होगा. इसके नहावत, उषा कीर्तन, सुबह 5:20 में सामूहिक प्रार्थना, श्रीश्री ठाकुर की आशीर्वाणी, श्रीश्री ठाकुर रचित संदेश, सात बजे ठाकुर जी पूजा, विश्व शांति यज्ञ, 7:30 बजे श्रद्धांजलि, सुबह नौ बजे ऋत्विक सम्मेलन, 10 बजे पूजा एवं भोग, दो बजे मातृ सम्मेलन, 3:30 बजे डाक्टर सम्मेलन, सात बजे जनरल मीटिंग, 8:30 बजे भोग के साथ विधिवत समापन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में देवघर सत्संग के लोग जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version