अरबन डेवलपमेंट डायरेक्टर पहुंचे देवघर, निगम में की बैठक, कहा

-शहर से बाहर 10 एकड़ जमीन की तलाश-30 वर्ष की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रख हो रही है प्लानिंग-बाघमारा स्थित पूर्व से चयनित जमीन भी देखने गये डायरेक्टर-मार्किंग और घेराबंदी कर, जल्द शुरू होगा काम-मॉडल इस्टीमेट पर होगा बस अड्डा का निर्माणमुख्य संवाददाता, देवघरअरबन डेवलपमेंट डायरेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता बुधवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

-शहर से बाहर 10 एकड़ जमीन की तलाश-30 वर्ष की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रख हो रही है प्लानिंग-बाघमारा स्थित पूर्व से चयनित जमीन भी देखने गये डायरेक्टर-मार्किंग और घेराबंदी कर, जल्द शुरू होगा काम-मॉडल इस्टीमेट पर होगा बस अड्डा का निर्माणमुख्य संवाददाता, देवघरअरबन डेवलपमेंट डायरेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता बुधवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ ठहरी हुई योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद डायरेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि देवघर शहर से बाहर 10 एकड़ जमीन चिन्हित करके अंतराज्यीय बस अड्डा का निर्माण होना है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान स्थिति की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से जमीन चिन्हित भी की गयी है. बस अड्डे का निर्माण मॉडल इस्टीमेट पर होगा. इसमें सारी आधुनिक सुविधाएं रहेगी. क्योंकि देवघर में देश-विदेश से लोग आते हैं. इसलिए यह बस अड्डा मॉडल बनेगा. डायरेक्टर ने कहा कि देवघर की जनसंख्या बढ़ रही है साथ ही हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इसलिए बस अड्डा के निर्माण अगले तीस साल की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.बाघमारा के पास जमीन भी देखाबैठक के बाद निगम के सीइओ एलोइस लकड़ा व अन्य अधिकारियों के साथ डायरेक्टर श्री गुप्ता बाघमारा स्थिति बस स्टैंड के लिए चिन्हित जमीन को देखने गये. जमीन देखकर उन्होंने संतोष जताया. उन्होंने उक्त जमीन की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version