एलआरडीसी ने इंद्रधनुष टीकाकरण का जायजा

देवीपुर. प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत अंतर्गत जमुनियां गांव में टीकाकरण कार्यक्रम का एलआरडीसी राजेश प्रजापति ने जायजा लिया. एलआरडीसी ने इस दौरान माइक्रो प्लान की भी जांच की. माइक्रो प्लान की जांच प्रसार हेतु किया गया. जमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य संतोषजनक मिला. वहीं सीएस ने सीएचसी अस्पताल देवीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

देवीपुर. प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत अंतर्गत जमुनियां गांव में टीकाकरण कार्यक्रम का एलआरडीसी राजेश प्रजापति ने जायजा लिया. एलआरडीसी ने इस दौरान माइक्रो प्लान की भी जांच की. माइक्रो प्लान की जांच प्रसार हेतु किया गया. जमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य संतोषजनक मिला. वहीं सीएस ने सीएचसी अस्पताल देवीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में डॉ राजीव कुमार पांडेय उपस्थित नहीं थे. जिस पर सीएस डॉ कामत ने प्रभारी डॉ रविरंजन को कड़ी फटकार लगायी व प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही को लेकर ज्योति टुडू, बिंदु कुमारी, रेखा चौधरी, प्रेमलता मुर्मू, ज्योति पांडेय, शारदा कुमारी, रुबी कुमारी आदि से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. ये सभी एएनएम की ड्यूटी लिस्ट व ससमय टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंचने का आरोप है. बुधवार को दस सेंटर पर मानपुर, बुच्ची, दल्लुरायडीह, पीपराटोल, बलथरवा, पिरहाकट्टा, बरगुनीया, धोवाना, बी खड़खार, घसको, बलनाडीह में टीकाकरण किया गया. इस दौरान बीडीओ विभूति मंडल, जिला नाजीर समीर कुमार, मुखिया कन्हैयालाल झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version