अस्पताल में इलाजरत एक की मौत
फोटो अजय में डेथ नाम से रिनेम. कैप्सन : मृतक के पास शोक जताते परिजन. देवघर. अहले सुबह सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाये गये व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम हरिहर पंडित(60) है. वह जसीडीह थानांतर्गत रतनपुर का रहने वाला बताया जाता है. परिजनों के अनुसार, आज सुबह जसीडीह के समीप […]
फोटो अजय में डेथ नाम से रिनेम. कैप्सन : मृतक के पास शोक जताते परिजन. देवघर. अहले सुबह सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाये गये व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम हरिहर पंडित(60) है. वह जसीडीह थानांतर्गत रतनपुर का रहने वाला बताया जाता है. परिजनों के अनुसार, आज सुबह जसीडीह के समीप एक क्लिनिक में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. इलाजके बाद अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सदर अस्पताल पहुंचे. ऑन डयूटी सर्जन ने प्राथमिक उपचार के बाज वार्ड में शिफ्ट किया. मगर थोड़ी देर बाद लगभग 10 बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गयी.