एसडीओ ने थाना प्रभारी के खिलाफ की शिकायत
– जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रधान व गृह सचिव को लिखा पत्र संवाददाता, देवघर अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता इन दिनों थाना प्रभारी से खासे खफा चल रहे हैं. उन्होंने थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली से नाखुश हो कर जिले के वरीय पदाधिकारियों(डीसी, एसपी) से लिखित शिकायत की है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार, […]
– जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रधान व गृह सचिव को लिखा पत्र संवाददाता, देवघर अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता इन दिनों थाना प्रभारी से खासे खफा चल रहे हैं. उन्होंने थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली से नाखुश हो कर जिले के वरीय पदाधिकारियों(डीसी, एसपी) से लिखित शिकायत की है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार, एसडीओ ने शिकायत की प्रतिलिपि प्रधान सचिव व गृह सचिव को भी भेजी है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि मंगलवार को समाहरणालय के समीप किसी व्यक्ति की लाश की जानकारी होने के बाद सीओ व बाद में उनके के द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल व्यवस्था करने को लेकर सूचित किया था. उस पर अमल नहीं किया गया. फिर जब आज फेडरेशन ऑफ मोटर एसोसिएशन के द्वारा बंद की पूर्व घोषणा थी. मगर नगर पुलिस की ओर से विधि-व्यवस्था को लेकर कोई तैयारी नहीं थी. जाम की सूरत में वरीय पदाधिकारी को सूचित करने पर थाना प्रभारी सदल-बल मीना बाजार स्थित फब्बारा चौक पहुंचे. फिर वार्ता चल ही रही थी. तभी वो वहां से चल दिये. इस बात से नाराज होकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस संबंध में पूछताछ करने पर एसडीओ ने नो कमेंट्स कहा है.