अवैध कब्जा करने वालों की दें रिपोर्ट: बीडीओ
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को अंचलाधिकारी जहूर आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. सीओ ने प्रधानों को आदेश दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की रिपोर्ट फौरन अंचल कार्यालय में दें. रिपोर्ट प्राप्त होते ही उनपर कार्रवाई की जा सके. प्रधानी मौजा में […]
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को अंचलाधिकारी जहूर आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. सीओ ने प्रधानों को आदेश दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की रिपोर्ट फौरन अंचल कार्यालय में दें. रिपोर्ट प्राप्त होते ही उनपर कार्रवाई की जा सके. प्रधानी मौजा में सरकारी जमीन का रिपोर्ट, प्राकृतिक आपदा जैसे वज्रपात, आंधी तूफान,आगजनी का रिपोर्ट देने की बात कही गई. प्रधानी गांव में गैरमजरूवा खास व गैर मजरूवा आम व गोचर जमीन का रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया. बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष मंसूर अंसारी, अंचल निरीक्षक सदानंद देव, भू-राजस्व कर्मचारी भोला मरिक, ग्राम प्रधान सुकदेव यादव, बूधन राय,भोली मंडल, त्रिवेणी मंडल, नरेश यादव, विष्णु टुडू ,तुलसी मंडल , गोपाल मंडल आदि थे.