क्रूड ऑयल चोरी करते पांच गिरफ्तार, दो टैंकर समेत मारुति व 2.19 लाख जब्त
देवघरः गुप्त सूचना पर सारवां पुलिस ने बुधवार देर रात में थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ के समीप बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. मौके पर से पुलिस की उक्त छापेमारी टीम ने दो टैंकर समेत एक मारुति कार व आरोपितों के पास से नगद 2.19 लाख रुपया भी जब्त […]
देवघरः गुप्त सूचना पर सारवां पुलिस ने बुधवार देर रात में थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ के समीप बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया.
मौके पर से पुलिस की उक्त छापेमारी टीम ने दो टैंकर समेत एक मारुति कार व आरोपितों के पास से नगद 2.19 लाख रुपया भी जब्त किया है. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस के अनुसार क्रूड ऑयल चोरी गिरोह का लोकल लिंक नगर थाना क्षेत्र के हिरना मुहल्ले का एक युवक है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.