डीसी-एसपी ने अधिकारियों के साथ की मंत्रणा

देवघर: अपराधी के संदेह में भीड़ द्वारा आजसू के जिलाध्यक्ष सह मुखिया मुकेश सिंह व उनके प्राइवेट चालक सोनू शर्मा की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के बाद पुलिस-प्रशासन जागा. देर शाम डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर घंटों मंत्रणा की. लगभग दो सप्ताह से अफवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 7:18 AM

देवघर: अपराधी के संदेह में भीड़ द्वारा आजसू के जिलाध्यक्ष सह मुखिया मुकेश सिंह व उनके प्राइवेट चालक सोनू शर्मा की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के बाद पुलिस-प्रशासन जागा. देर शाम डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर घंटों मंत्रणा की. लगभग दो सप्ताह से अफवाह को लेकर सशंकित ग्रामीणों के मसले पर विचार-विमर्श किया गया.

क्या-क्या कार्रवाई हुई है, इस संबंध में इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से रिपोर्ट भी मांगा गया. संताल बंद को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. वहीं ग्रामीणों को जागरूक करने के ख्याल से पंचायत प्रतिनिधियों, हर दल के नेताओं, बुद्धिजीवियों व मीडिया के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया.

जनता को कैसे जागरूक किया जाय, इस संबंध में चर्चा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी ने कहा प्राप्त सूचना पर इलाके में सर्च अभियान आदि पुलिस ने चलाया है. हालांकि पहली बार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ऐसे घटनाओं को लेकर संयुक्त बैठक करने जुटे थे. मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित मोहनपुर, देवीपुर व देवघर बीडीओ, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version