रि एडमिशन के विरुद्ध 11 को आजसू निकालेगी रैली

संवाददाता, देवघरदेवघर जिला आजसू पार्टी ने रि एडमिशन के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. इसके खिलाफ रैली निकालने की तैयारी चल रही है. पार्टी ने 11 अप्रैल को कुंडा चौक से विशाल रैली निकालेगी. यह पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय में समापन किया जायेगा. वहां महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित विभिन्न मांगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

संवाददाता, देवघरदेवघर जिला आजसू पार्टी ने रि एडमिशन के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. इसके खिलाफ रैली निकालने की तैयारी चल रही है. पार्टी ने 11 अप्रैल को कुंडा चौक से विशाल रैली निकालेगी. यह पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय में समापन किया जायेगा. वहां महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीसी अमीत कुमार को सौंपेगी. इसमें पार्टी के समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के अभिभावक शामिल होंगे. इस संबंध में ध्रुव प्रसाद साह ने बताया कि रैली सुबह नौ बजे कुंडा चौक के निकट से निकाली जायेगी. इससे संबंधित जानकारी एसडीओ ऑफिस में दी जा चुकी है. निम्नलिखित मांग पत्र सौंपी जायेगी 1. निजी विद्यालयों में रि एडमिशन एवं अन्य फीस बंद व मासिक शुल्क कम हो2. पोशाक, स्टेशनरी आदि सामग्री की खरीदारी को विद्यालय प्रबंधन के नियंत्रण से मुक्त हो3. कम कीमत व सहजता से बाजार में मिले पुस्तक, हर बार सिलेबस चेंज करना बंद हो4. संपूर्ण नामांकन व बीपीएल कोटे के तहत लिये गये नामांकन की सूची विद्यालय जारी करे

Next Article

Exit mobile version