profilePicture

एस कॉलेज में हिंदी साहित्य इतिहास लेखन की परंपरा विषयक कार्यशाला

फोटो सुभाष में -प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने की शिरकतसंवाददाता, देवघरएएस कॉलेज के सभागार में हिंंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य इतिहास लेखन की परंपरा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्राचार्य गौरव गंगोपाध्याय ने कहा कि छात्र अध्यापन के महत्व को समझें. अपनी कक्षा में आयें और हर विषय का अध्ययन करें. इस विषय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:04 PM

फोटो सुभाष में -प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने की शिरकतसंवाददाता, देवघरएएस कॉलेज के सभागार में हिंंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य इतिहास लेखन की परंपरा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्राचार्य गौरव गंगोपाध्याय ने कहा कि छात्र अध्यापन के महत्व को समझें. अपनी कक्षा में आयें और हर विषय का अध्ययन करें. इस विषय पर ब्रजेश बरनवाल, पंकज कुमार दास, रूबी कुमारी, नीली खुशबू, ज्योति प्रकाश, स्नेहा, युगल किशोर दास ने विचार रखे. निर्णायकों में शामिल हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत बरनवाल और राजनीति विज्ञान के रूबी कुमारी को द्वितीय व नीली खुशबू और ज्योति प्रकाश को तृतीय स्थान मिला और इस अवसर पर सभी को सम्मानित किया गया. विषय प्रवेश डॉ राहुल सिंह ने कराया.

Next Article

Exit mobile version