सफाई करने के नाम पर महिला का आभूषण उड़ाया
देवघर. जेवरात सफाई करने का झांसा देकर दो युवकों द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दुखी साह रोड वार्ड नंबर-30 की निवासी एक महिला का सोने के 10 ग्राम का मंगलसूत्र व 15 ग्राम की चेन उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पूनम साह ने नगर थाने […]
देवघर. जेवरात सफाई करने का झांसा देकर दो युवकों द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दुखी साह रोड वार्ड नंबर-30 की निवासी एक महिला का सोने के 10 ग्राम का मंगलसूत्र व 15 ग्राम की चेन उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पूनम साह ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि दोनों युवक करीब 11:30 बजे बाइक से आया और अपने को जेवर साफ करने वाला बताया. उसके झांसे में आकर चेन व मंगलसूत्र साफ करने दिया ही था कि दोनों खिसक गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.