मृतक के परिजन को विधायक ने सौंपा डेढ़ लाख का चेक
फोटो : अमरनाथ में विधायक के नाम से- मोहनपुर में वज्रपात से अमित रात की हो गयी थी मौतदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के खासपालक गांव में तीन दिनों पहले वज्रपात से हुई अजीत राउत(23) की मौत के बाद गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग से डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा राशि दिया गया. विधायक नारायण दास […]
फोटो : अमरनाथ में विधायक के नाम से- मोहनपुर में वज्रपात से अमित रात की हो गयी थी मौतदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के खासपालक गांव में तीन दिनों पहले वज्रपात से हुई अजीत राउत(23) की मौत के बाद गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग से डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा राशि दिया गया. विधायक नारायण दास ने मृतक के घर पहुंचकर पिता आनंदी राउत को डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा. विधायक ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. इस अवसर पर सीओ शैलेश कुमार, चकरमा की मुखिया कुसमी देवी, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव, भोला गुप्ता, जगरनाथ यादव, विभूति झा, शैलेश मिश्रा, बबलू घोष व पूरन मड़ैया आदि थे. परिजनों के अनुसार अजीत की शादी 22 अप्रैल को बेहंगा गांव में होने वाली थी व 10 अप्रैल को तिलक होना था.