ध्रुव शुक्ला की ओर से बेल पिटीशन दाखिल

– मामला : यौन शोषण करने व अश्लील फोटो उतारने काविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना कांड संख्या 209/15 के काराधीन आरोपित ध्रुव शुक्ला की ओर से जमानत आवेदन दाखिल हुआ. अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय के कार्य में भाग नहीं लेने के चलते बेल पिटीशन पर सुनवाई नहीं हो सकी. जमानत आवेदन पर अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

– मामला : यौन शोषण करने व अश्लील फोटो उतारने काविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना कांड संख्या 209/15 के काराधीन आरोपित ध्रुव शुक्ला की ओर से जमानत आवेदन दाखिल हुआ. अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय के कार्य में भाग नहीं लेने के चलते बेल पिटीशन पर सुनवाई नहीं हो सकी. जमानत आवेदन पर अब 13 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. मामला एक बैंक अधिकारी को झांसा देकर यौन शोषण करने व अश्लील तसवीर उतारने का है. पीडि़ता ने यह मुकदमा दर्ज कराया है जो नगर थाना के पुरनदाहा की रहने वाली है. आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 323,448,417,120 बी, 376 लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version