भाजयुमो ने किया रि-एडमिशन व फीस वृद्धि का विरोध
देवघर. भाजयुमो के पूर्व कार्यसमिति सदस्य विष्णुकांत झा ने देवघर डीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वृद्धिऔर रि-एडमिशन पर रोक लगायें. अंकुश नहीं लगने से अभिभावकों का आर्थिक दोहन हो रहा है. यही नहीं सभी निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की अवहेलना भी कर रहे […]
देवघर. भाजयुमो के पूर्व कार्यसमिति सदस्य विष्णुकांत झा ने देवघर डीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वृद्धिऔर रि-एडमिशन पर रोक लगायें. अंकुश नहीं लगने से अभिभावकों का आर्थिक दोहन हो रहा है. यही नहीं सभी निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की अवहेलना भी कर रहे हैं. स्कूलों में किताब, ड्रेस, कॉपी की बिक्री हो रही है. अनट्रेंड शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं. सीबीएसइ व आइसीएसइ नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. भाजयुमो ने मांग की है कि जिस तरह दुमका उपायुक्त ने कार्रवाई की है, उसी तरह देवघर में भी निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलायें और निर्देश दें ताकि अभिभावकों को राहत मिले.