न्यायालय के आदेश पर एचडीएफसी बैंक ने फ्रीज किया है खाता
– सब जज चार की अदालत में चल रहा है मनी सूट- अगली सुनवाई 16 अप्रैल को है निर्धारितविधि संवाददाता, देवघरसब जज चार राजेश शरण सिंह की अदालत में चल रहे मनी सूट संख्या 6/14 प्रीमियर सेलिंग टेक्नोलॉजी इनकॉरपोरेशन बनाम इमैक्स ग्लोबल देवघर व अन्य के बीच चल रहे मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल […]
– सब जज चार की अदालत में चल रहा है मनी सूट- अगली सुनवाई 16 अप्रैल को है निर्धारितविधि संवाददाता, देवघरसब जज चार राजेश शरण सिंह की अदालत में चल रहे मनी सूट संख्या 6/14 प्रीमियर सेलिंग टेक्नोलॉजी इनकॉरपोरेशन बनाम इमैक्स ग्लोबल देवघर व अन्य के बीच चल रहे मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल 2015 को निर्धारित कर दी गयी है. मामले का ट्रायल चल रहा है. वादी के आवेदन के आलोक में कोर्ट ने प्रतिवादी अभिषेक चौहान के एचडीएफसी बैंक में संचालित खाता से जमा राशि के निकासी पर मामला निष्पादित होने तक रोक लगाने का आदेश दिया है. इसी आदेश के आलोक में एचडीएफसी बैंक देवघर के मैनेजर ने प्रतिवादी अभिषेक चौहान के उक्त खाता को फ्रीज कर दिया है. प्रतिवादी अभिषेक चौहान द्वारा एचडीएफसी बैंक में संचालित खाता से 1.18 करोड़ रुपये की वापसी को लेकर वादी ने यह मनी सूट दाखिल किया है. इस केस में वादी कनाडा की कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि यू विनय मेहता हैं. इस मनी सूट में दो प्रतिवादी इमैक्स ग्लोबल के प्रतिनिधि अभिषेक चौहान व हाउसिंग एंड डेवलपमेंट फाइनेंसियल कॉरपोरेशन (एचडीएफसी बैंक) देवघर को प्रतिवादी बनाया गया है. निर्धारित तिथि को पक्षकारों की सुनवाई हो सकती है.—————