अब डीटीओ कार्यालय में शनिवार को नहीं होगी पुरुषों की फोटोग्राफी

फोटो सिटी में कैप्सन : परिवहन कार्यालय और दीवार में चिपका विभागीय नोटिस. – शनिवार को सिर्फ महिलाओं की होगी फोटोग्राफी संवाददाता, देवघर अब परिवहन विभाग के कार्यालय (डीटीओ) में लाइसेंस के लिए शनिवार को पुरुषों की फोटोग्राफी नहीं होगी. निर्धारित तिथि को सिर्फ महिलाओं के लर्निंग (लाइसेंस) के लिए फोटोग्राफी होगी. इस संदर्भ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:05 PM

फोटो सिटी में कैप्सन : परिवहन कार्यालय और दीवार में चिपका विभागीय नोटिस. – शनिवार को सिर्फ महिलाओं की होगी फोटोग्राफी संवाददाता, देवघर अब परिवहन विभाग के कार्यालय (डीटीओ) में लाइसेंस के लिए शनिवार को पुरुषों की फोटोग्राफी नहीं होगी. निर्धारित तिथि को सिर्फ महिलाओं के लर्निंग (लाइसेंस) के लिए फोटोग्राफी होगी. इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इससे संबंधित नोटिस पुराना सरकारी बस स्टैंड परिसर स्थित कार्यालय परिसर में चिपकाया गया है. हालांकि इस फैसले के विरोध में आवाज उठनी शुरू हो गयी है. परिवहन विभाग से जुड़े आम उपभोक्ता इस फैसले से नाखुश हैं. उनका कहना है कि जब सात में से छह दिनों के दौरान महिलाएं कभी भी अपने लाइसेंस के लिए पुरुषों के साथ वाले दिन फोटोग्राफी करवा सकती हैं, तो अलग से एक दिन निर्धारित करने से विभागीय कार्यों की रफ्तार कम होगी. वैसे भी औसतन सौ में से चार से पांच महिलाएं ही लाइसेंस के लिए आवेदन देती हैं.

Next Article

Exit mobile version