profilePicture

हाइकोर्ट रांची में इंटरवेनर के लिए दाखिल की याचिका

संदर्भ : प्राइवेट स्कूलों में री एडमिशन को ले स्वत: संज्ञान लेने का मामलाविधि संवाददाता, देवघरहाइकोर्ट रांची में पूर्व से चल रहे जनहित याचिका संख्या 3271/13 में देवघर जिले के चांदपुर गांव निवासी के अभय कुमार सिंह इटरवेनर बनने के लिए याचिका दाखिल की है. इन्होंने अपने अधिवक्ता विनीत प्रकाश के माध्यम से पिटीशन दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 10:05 PM

संदर्भ : प्राइवेट स्कूलों में री एडमिशन को ले स्वत: संज्ञान लेने का मामलाविधि संवाददाता, देवघरहाइकोर्ट रांची में पूर्व से चल रहे जनहित याचिका संख्या 3271/13 में देवघर जिले के चांदपुर गांव निवासी के अभय कुमार सिंह इटरवेनर बनने के लिए याचिका दाखिल की है. इन्होंने अपने अधिवक्ता विनीत प्रकाश के माध्यम से पिटीशन दाखिल किया है जिसे हाइकोर्ट रांची में इंटरवेनर याचिका संख्या 2111/2015 के तौर पर पंजीकृत कर सुनवाई के लिए रखा है. उपरोक्त वाद में आवेदक हाइकोर्ट स्वत: संज्ञान लिया है तथा यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य को प्रतिवादी बनाया है. मामला स्कूल में रि-एडमिशन के नाम पर राशि वसूली करने से संबंधित है.

Next Article

Exit mobile version