देवघर नगर निगम चुनाव : 36 वार्डों में आरक्षण प्रस्ताव पर बनी सहमति

– चार सीट एससी को मिलेगा- एसटी को नहीं मिला आरक्षण- 18 अप्रैल की बैठक में औपचारिक रुप से लगेगी मुहर -50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षितसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम के 36 वार्डों में पार्षद पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से आरक्षण लगभग तय हो चुका है. देवघर जिला पंचायतीराज कार्यालय से राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 10:05 PM

– चार सीट एससी को मिलेगा- एसटी को नहीं मिला आरक्षण- 18 अप्रैल की बैठक में औपचारिक रुप से लगेगी मुहर -50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षितसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम के 36 वार्डों में पार्षद पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से आरक्षण लगभग तय हो चुका है. देवघर जिला पंचायतीराज कार्यालय से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी आरक्षण प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति बन चुकी है. प्रस्ताव के अनुसार 36 वार्डों में 18 सीट अनारक्षित (सामान्य जाति), 14 सीट ओबीसी व चार सीटों पर अनुसूचित जाति(एससी) के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षण नहीं किया गया है. इन कुल 36 सीटों में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. यानी 18 सीटों पर महिला उम्मीदवार अनिवार्य रुप से होंगी. आठ अप्रैल को रांची में संपन्न हुई राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. निर्वाचन आयोग ने ओबीसी का गजट समेत तीनों जाति के आरक्षण का प्रपत्र पंचायतीराज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी से मांगा है. 18 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम रुप से मुहर लग जायेगी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गजट का औपचारिक रुप से प्रकाशन कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version