रि-एडमिशन के खिलाफ अभाविप का धरना-प्रदर्शन आज

संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवघर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन करेगा. इससे पहले शुक्रवार को बैठक कर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली पर विस्तृत चर्चा की. नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:05 PM

संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवघर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन करेगा. इससे पहले शुक्रवार को बैठक कर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली पर विस्तृत चर्चा की. नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों को रि-एडमिशन और डेवलपमेंट फीस पर तत्काल रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था. लेकिन, निर्धारित एक सप्ताह बाद भी अबतक कोई पहल नहीं किया गया. न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई आवश्यक निर्देश ही दिया गया है. जिला प्रशासन के इस रवैये का विद्यार्थी परिषद भर्त्सना करती है. धरना-प्रदर्शन के बाद भी स्कूलों में रि-एडमिशन बंद नहीं होता है तो विवश होकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. बैठक में नगर मंत्री के अलावा देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत, एएस कॉलेज देवघर के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, राहुल सिंह, शुभम कुमार, राहुल झा, प्रकाश कुमार, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version