कल लिया जायेगा छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सितारामपुर-झाझा सेक्शन में रविवार को छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसकी जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ ने दी. उन्होंने बताया कि डाउन लाइन में शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच रेल ट्रैक के मेंटनेंस कार्य को लेकर 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:34 AM

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सितारामपुर-झाझा सेक्शन में रविवार को छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसकी जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ ने दी. उन्होंने बताया कि डाउन लाइन में शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच रेल ट्रैक के मेंटनेंस कार्य को लेकर 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा.

इस वजह से 63561 आसनसोन-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:30 के जगह सात बजे खुलेगी. 53139 व 53140 कोलकाता-जसीडीह व जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर ट्रेन को जसीडीह की जगह मधुपुर से ही लौटा दिया जायेगा.

13508 डाउन गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन को 11 अप्रैल को गोरखपुर से चार घंटा विलंब से आयेगी तथा 18184 दानापुर-टाटाएक्सप्रेस 2:30 घंटे विलंब से चलेगी. वहीं 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को पांच घंटे, 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को दो घंटा व 12304 न्यू दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को 90 मिनट मार्ग में नियंत्रण किया जायेगा.