वोटर लिस्ट के दावा-आपत्ति पर होगी सुनवाई, निष्पादन जल्द

देवघर : आसन्न देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए जारी मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति का दौर शुरू हो गया है. वार्ड पार्षदों के अलावा आमलोगों से करीब 20 की संख्या में दावा-आपत्ति का आवेदन देवघर नगर निगम को प्राप्त हुआ है. इसके अलावा मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति जमा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:35 AM
देवघर : आसन्न देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए जारी मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति का दौर शुरू हो गया है. वार्ड पार्षदों के अलावा आमलोगों से करीब 20 की संख्या में दावा-आपत्ति का आवेदन देवघर नगर निगम को प्राप्त हुआ है.
इसके अलावा मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति जमा करने के लिए अनुमंडल कार्यालय देवघर को चिह्न्ति किया गया था. प्राप्त दावा-आपत्ति के आधार पर पूरे मामले पर सुनवाई होगी. सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि पर आपत्ति कर्ता को सशरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा. दावा-आपत्ति पर सुनवाई पूरी करते हुए निष्पादन कर अप्रैल माह के अंत तक मतदाता सूची का प्रकाशन अंतिम रूप से किया जायेगा.
दो लाख से अधिक हैं वोटर : मतदाता सूची प्रारूप के अनुसार देवघर नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 2.03 लाख के करीब है. इसमें युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. चुनाव के दौरान नगर निगम क्षेत्र में वोटिंग के लिए 160 बूथ बनाये जायेंगे. हालांकि कई वोटरों के नाम व पता में त्रुटियां सामने आया है. त्रुटियों में सुधार के लिए लोगों द्वारा अभी से प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version