जीजा ने साली को भगाया, मामला दर्ज
देवघर. शहर के करनीबाग इलाके में एक जीजा द्वारा अपनी साली को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता की मां द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में देवीपुर थाना क्षेत्र के खडि़क निवासी पंकज सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 26 […]
देवघर. शहर के करनीबाग इलाके में एक जीजा द्वारा अपनी साली को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता की मां द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में देवीपुर थाना क्षेत्र के खडि़क निवासी पंकज सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 26 मार्च को युवती घर से बाजार के लिए निकली थी. उसी दौरान पहले से रास्ते में घात लगाये बैठे आरोपित उसे भगा ले गया. नशा खिला कर बाहर ले जाने के बाद भाई को मरवा देने की बात करते हुए डरा कर झूठी शादी रचा ली. इधर छह मार्च को फोन कर धमकी दी कि उसने शादी रचा ली है और पुत्री को ले जाने नहीं देंगे. इस संबंध में नगर महिला थाना कांड संख्या 215/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.