एसडीओ ने की रेल पदाधिकारियों के साथ की बैठक
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री- नेम प्रतिनिधि, जसीडीह यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने शनिवार को स्टेशन के वीआइपी चैंबर में रेल पदाधिकारियों तथा जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने स्टेशन परिसर में यातायात व्यवस्था व लगाये गये बैरियर आदि पर चर्चा की. साथ […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री- नेम प्रतिनिधि, जसीडीह यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने शनिवार को स्टेशन के वीआइपी चैंबर में रेल पदाधिकारियों तथा जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने स्टेशन परिसर में यातायात व्यवस्था व लगाये गये बैरियर आदि पर चर्चा की. साथ ही स्टेशन परिसर व गेट पर जाम की स्थिति न हो इसके लिए जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से नया पोर्टिको कार्य कब तक पूरा होगा, इस बारे में जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि नया पोर्टिको कार्य जल्द पूरा कराने को लेकर रेल के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही. वहीं जसीडीह में यातायात अव्यवस्था को लेकर स्थायी स्टैैंड की जगह खोजा जायेगा. बैठक में स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, जीआरपी जसीडीह पुलिस निरीक्षक फौजेल अहमद,आरपीएफ एसआइ मनोज कुमार, सीटीआइ संजय कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.