सारठ थाना के एएसआइ निलंबित
31 मार्च को मारपीट की घटना की जांच में पाया दोषी मधुपुर. सारठ थाना में पदस्थापित एएसआइ संजय तिर्की को निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि एएसआइ अपने महिला रसोइया को छोड़ने उसके घर गये थे. इस दौरान कुछ देर के लिए वह उसके घर में बैठे थे. तभी मुहल्लेवालों ने विरोध किया […]
31 मार्च को मारपीट की घटना की जांच में पाया दोषी मधुपुर. सारठ थाना में पदस्थापित एएसआइ संजय तिर्की को निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि एएसआइ अपने महिला रसोइया को छोड़ने उसके घर गये थे. इस दौरान कुछ देर के लिए वह उसके घर में बैठे थे. तभी मुहल्लेवालों ने विरोध किया व मारपीट हुई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने मधुपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा को जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया था. जांच में इंस्पेक्टर ने एएसआइ को दोषी पाया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने एएसआइ संजय तिर्की को निलंबित कर दिया.