कबड्डी संघ ने लगाया फिटनेस कैंप

फोटो दिनकर के फोल्डर में कबड्डी के नाम से -नेशनल खिलाड़ी असरफ अली ने दी कबड्डी खेल की टिप्स-नेशनल रेफरी आलोक ने दी शारीरिक टिप्स-दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष खिलाड़ी थे उपस्थितसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला सचिव राम प्रवेश सिंह की देख-रेख में एक दिवसीय फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में कबड्डी के नाम से -नेशनल खिलाड़ी असरफ अली ने दी कबड्डी खेल की टिप्स-नेशनल रेफरी आलोक ने दी शारीरिक टिप्स-दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष खिलाड़ी थे उपस्थितसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला सचिव राम प्रवेश सिंह की देख-रेख में एक दिवसीय फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें नेशनल खिलाड़ी असरफ अली विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने खिलाडि़यों को कबड्डी खेल के टिप्स दिये. वहीं नेशनल रेफरी आलोक कुमार ने खिलाडि़यों को अपने शरीर पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने खिलाडि़यों को भोजन, नींद व व्यायाम करने के विषय में आवश्यक जानकारी दी. इस संबंध में जिला सचिव श्री सिंह ने बताया कि जिले में कबड्डी खेल के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए शुरू से ही कई चीजों पर ध्यान देना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर लगाया गया है. इसमें रोहित कुमार, विनोद कुमार, सचिन कुमार, ललित झा, नितेश कुमार, विनीत तिवारी, अभिनव कुमार, चंदन कुमार, बंटी पांडेय, विकेश कुमार, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, कविता कुमारी, तनिषा, प्राची कुमारी, रेखा कुमारी आदि ने जानकारी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version