छह आरोपितों के खिलाफ मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी ललित कुमार सिन्हा की पत्नी ज्योति सिन्हा ने छह आरोपितों के खिलाफ थाने में मारपीट, गाली-गलौज कर दो भर सोने की चेन छिनतई करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में मुहल्ला निवासी रघुनंदन प्रसाद कोचगवे, सुधांशु शेखर सिन्हा, सविता सिन्हा, मीना सिन्हा, विनय कुमार […]
संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी ललित कुमार सिन्हा की पत्नी ज्योति सिन्हा ने छह आरोपितों के खिलाफ थाने में मारपीट, गाली-गलौज कर दो भर सोने की चेन छिनतई करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में मुहल्ला निवासी रघुनंदन प्रसाद कोचगवे, सुधांशु शेखर सिन्हा, सविता सिन्हा, मीना सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा व एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के समीप निवासी अमित कुमार भारती को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि ज्योति नौ अप्रैल को अपनी जमीन पर गयी थी. उसी दौरान बिना कुछ बोले आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट किया. एक आरोपित ने गले से दो भर की सोने चेन छिनतई कर ली. छिनतई हुई सोने चेन की कीमत उन्होंने 50 हजार रुपये बतायी है. वहीं आरोपितों ने परिजन समेत सभी को जान मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 217/15 भादवि की धारा 323, 504, 506, 354, 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.