मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया प्याऊ

फोटो संजीव के फोल्डर में प्याऊ के नाम से-उमा छावछरिया ने किया उदघाटन-दो महीने तक चलेगा प्याऊसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी महिला समिति देवघर के तत्वावधान में बाजला चौक स्थित बाजला कुंज के बाहर प्याऊ लगाया गया. इसका उद्घाटन उमा छावछरिया ने किया. इसमें राहगीरों को चना, गुड़, तरबूज आदि दिया गया. इस संबंध में शाखा सचिव अनिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में प्याऊ के नाम से-उमा छावछरिया ने किया उदघाटन-दो महीने तक चलेगा प्याऊसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी महिला समिति देवघर के तत्वावधान में बाजला चौक स्थित बाजला कुंज के बाहर प्याऊ लगाया गया. इसका उद्घाटन उमा छावछरिया ने किया. इसमें राहगीरों को चना, गुड़, तरबूज आदि दिया गया. इस संबंध में शाखा सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि समिति जनहित में हमेशा आगे रहती है. इसी के तहत प्याऊ खोला गया. यह दो महीनों तक रहेगा. इस शिविर से बड़ी संख्या में राहगीरों को राहत मिलेगी. मौके पर समिति की अध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, लक्ष्मी खोवावाला, ललिता चौधरी, सीमा चौधरी, सरला झुनझुनवाला, उषा चौधरी, सुमन बाजला, प्रमीला बाजला, ममता, सुमित्रा ड्रोलिया आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.