मजदूरों की मांग को लेकर धरना 21 को
देवघर. कचहरी परिसर में झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ की बैठक अध्यक्ष हरिहर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रधान महासचिव संजय मंडल, गोविंद मांझी, विशु कोल, रंजीत पासवान, गोपाल दास, खुमलाल यादव, रघु पंडित, नवल मंडल, महेश राणा, दिलीप उपस्थित थे. बैठक में एक मई को होने वाले मजदूर दिवस की […]
देवघर. कचहरी परिसर में झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ की बैठक अध्यक्ष हरिहर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रधान महासचिव संजय मंडल, गोविंद मांझी, विशु कोल, रंजीत पासवान, गोपाल दास, खुमलाल यादव, रघु पंडित, नवल मंडल, महेश राणा, दिलीप उपस्थित थे. बैठक में एक मई को होने वाले मजदूर दिवस की तैयारी की चर्चा की गयी. इसके अलावे १५ अप्रेल २०१५ के देवघर प्रखंड में मनरेगा योजना को बंद कर दिये जाने व श्रम विभाग में आप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपायुक्त के समक्ष धरणा के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. संघ ने मजदूर दिवस को संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया.