मारवाड़ी युवा मंच के चुने गये 21 कार्यकारिणी सदस्य
संवाददाता, देवघर मारवाड़ी युवा मंच (मायुमो) देवघर शाखा के सत्र 2015-16 के लिए रविवार को कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. मंच के चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता विजय कौशिक की देखरेख में दिन के 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक इसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बाद संध्या समय कार्यकारिणी के लिए चयनित […]
संवाददाता, देवघर मारवाड़ी युवा मंच (मायुमो) देवघर शाखा के सत्र 2015-16 के लिए रविवार को कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. मंच के चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता विजय कौशिक की देखरेख में दिन के 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक इसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बाद संध्या समय कार्यकारिणी के लिए चयनित सदस्यों की सूची जारी की गयी. सभी सदस्य अगले एक-दो दिनों में मंच की शाखा के अध्यक्ष को मनोनीत करेंगे. वे अपने स्तर से कार्यकारिणी के सचिव सहित अन्य सदस्यों का मनोनयन करेंगे. कार्यकारिणी के लिए चुने गये 21 सदस्यों में हरिश तोलासरिया, राजेश जैन, दीपक सर्राफ, अनुज कोठारी, आनंद झुनझुनवाला, सोल्टी अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अशोक दायमा शर्मा, विकास बसईवाल, पंकज कुमार सुल्तानियां, रवि अग्रवाल, अभिषेक सिंहानियां, राजेश कुमार बैज, सिदार्थ ड्रालिया, आशीष सुल्तानियां, विमल चौधरी, विशाल सर्राफ, अविनाश रूंगटा, संजय चौधरी, विक्रम हिसारिया व अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं.