हैनीमेन जयंती पर देवस्थली विद्यापीठ में लगा स्वास्थ्य मेला
देवघर: होम्योपैथ के संस्थापक डॉ हैनिमेन जयंती के अवसर पर स्थानीय देवस्थली विद्यापीठ परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मेले का आयोजन निर्मला होमियो ट्रस्ट सह आर्या मिशन एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया. जहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवा का वितरण हुआ. विधायक नारायण दास समेत झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के […]
देवघर: होम्योपैथ के संस्थापक डॉ हैनिमेन जयंती के अवसर पर स्थानीय देवस्थली विद्यापीठ परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मेले का आयोजन निर्मला होमियो ट्रस्ट सह आर्या मिशन एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया. जहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवा का वितरण हुआ.
विधायक नारायण दास समेत झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी विद्यापीठ के रिटायर्ड प्राचार्य श्रीकांत झा सहित मनोज सिंह, राजकुमार दूबे, सुरेंद्र सिंह, प्रेम केसरी व मेला आयोजक के तौर पर विद्यापीठ के निदेशक पवन आर्या आदि ने संयुक्त रूप से डॉ हैनिमेन की तसवीर पर माल्यार्पण कर मेले का उद्घाटन किया. इसके बाद सभी लोगों ने स्वास्थ्य की महता पर चर्चा की. मेले में आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने होमियोपैथ चिकित्सा के लाभ और पुरानी समस्या के निष्पादन पर चर्चा की. मेले में बिहार-झारखंड से आये डॉ अरूण कुमार, डॉ सुनील मिश्र, डॉ एनसी मंडल, डॉ इबAेसेताब, डॉ मोहनानंद सिंह, डॉ राजेश रंजन, डॉ इकबाल, डॉ दिनेश सहित दो दर्जन चिकित्सक और शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. इसे सफल बनाने में डॉ एनसी मल्लिक, डॉ विवेकानंद वाजपेयी, नरूल हसन आदि ने अहम भूमिका निभायी.