पांच दिनों में महज 50-55 फीसदी टीकाकरण

देवघर: मिशन इंद्रधनुष अभियान की सफलता को लेकर रविवार को राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ दिवाकर कामत ने की. बैठक में पिछले पांच दिनों में अभियान के तहत किये गये टीकाकरण के आंकड़ों की समीक्षा की गयी. इस अवधि में महज 50 से 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 AM
देवघर: मिशन इंद्रधनुष अभियान की सफलता को लेकर रविवार को राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई.

इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ दिवाकर कामत ने की. बैठक में पिछले पांच दिनों में अभियान के तहत किये गये टीकाकरण के आंकड़ों की समीक्षा की गयी. इस अवधि में महज 50 से 55 फीसदी बच्चों का टीकाकरण संभव हुआ है. आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिलने से सीएस ने चिंता जताते हुए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान का यह पहला चरण है. सात दिनों में पांच दिन ही गुजरे हैं.

दो दिन अब भी शेष है. साथ ही अगले तीन चरणों (मई, जून व जुलाई माह) में भी सात-सात दिन कर 21 दिनों तक यह अभियान चलाया जायेगा. आप अपने क्षेत्र के आंकड़ों पर गौर कर खामियों को दूर कर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें. अभियान को सफलता अवश्य मिलेगी. इस समीक्षा बैठक में डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, एसएमओ डॉ अना रौशन थामस सहित सभी ब्लॉक प्रभारी, सिनी के राजेश मिश्र व डीपीएम प्रतिमा कुमारी सहित उनकी पूरी यूनिट ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version