देवघर: सोनारायठाढ़ी के मेहलबनी निवासी पहाड़िया जनजाति की सुलोचना देवी की प्रसव के उपरांत हालत बिगड़ने पर गंभीर अवस्था में कुंडा स्थित मेघा सेवा सदन लाया गया. महिला का ऑपरेशन करने के लिए उसे तत्काल ब्लड की
जरूरत थी. महिला के परिवार की माली हालत को देखते हुए तत्काल खून का इंतजाम नहीं होने पर डॉ संजय ने अपना एक यूनिट ब्लड देकर महिला की जान बचायी.
महिला का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव होने की वजह से और खून मिलने में काफी परेशानी हुई. सदर अस्पताल में भी खून नहीं होने की सूचना मिलने के बाद डॉ संजय ने प्रभात खबर से संपर्क किया. प्रभात खबर की पहल पर केशव रक्त कोष समिति के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल के सहयोग से समिति के सदस्य बेलाबगान निवासी उत्तम वर्णवाल ने कुंडा स्थित अस्पताल में जाकर ब्लड डोनेट किया. महिला का इलाज अब भी जारी है.