पाकुड़ में राजस्व सचिव ने किया कंपोिजिट बिल्डिंग का निरीक्षण
पाकुड़. राजस्व सचिव कमल किशोर सोन ने सोमवार को आसनडीपा में बनाये गये कंपोजिट बिल्डिंग एवं मुफस्सिल थाना के निकट बनने वाले संयुक्त चेकपोस्ट स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सोन ने वाणिज्य, परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. आसनडीपा में बनाये गये कंपोजिट बिल्डिंग […]
पाकुड़. राजस्व सचिव कमल किशोर सोन ने सोमवार को आसनडीपा में बनाये गये कंपोजिट बिल्डिंग एवं मुफस्सिल थाना के निकट बनने वाले संयुक्त चेकपोस्ट स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सोन ने वाणिज्य, परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. आसनडीपा में बनाये गये कंपोजिट बिल्डिंग का काम अब तक शत प्रतिशत पूरा नहीं होने को लेकर भवन विभाग के अभियंताओं को फटकार लगायी. उन्होंने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.