कई चापानल कराये गये ठीक

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम द्वारा जसीडीह में पेयजल समस्या को देखते हुए बाजार सहित आस-पास के खराब चापानल को ठीक कराया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जसीडीह बाजार चौक, धोबियागली आदि का चापानल खराब हो गया था, जिसके कारण इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम द्वारा जसीडीह में पेयजल समस्या को देखते हुए बाजार सहित आस-पास के खराब चापानल को ठीक कराया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जसीडीह बाजार चौक, धोबियागली आदि का चापानल खराब हो गया था, जिसके कारण इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. क्योंकि सप्लाई वाटर का जसीडीह बाजार सहित आस-पास सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति पाइप नहीं बिछाया गया है. जिस क्षेत्र में पाइप बिछायी गयी है उस एरिया में भी 30 से 40 मिनट पानी दी जाती है. जबकि उपरी भाग में सप्लाई वाटर ठीक से नहीं पहुंच पाता है. इतना ही नहीं जलापूर्ति पाइप से कनेक्शन लेने वाले अधिकतर लोग मोटर चला कर पानी खींच लेते हैं. ऐसे में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है. पेयजल समस्या की शिकायत मिलने पर निगम ने तत्परता दिखाई और सोमवार को जसीडीह मिस्त्री भेज कर कई चापानलों को ठीक कराया गया.

Next Article

Exit mobile version