पतंजलि में नि:शुल्क योग शिविर 26 से

संवाददाता, देवघरपतंजलि योगपीठ देवघर कार्यालय में युवा भारत संगठन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युवा प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. यह 26 अप्रैल से शुरू होगा. इस संबंध में अनुज ने बताया कि हरिद्वार के निर्देश पर शिविर लगाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

संवाददाता, देवघरपतंजलि योगपीठ देवघर कार्यालय में युवा भारत संगठन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युवा प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. यह 26 अप्रैल से शुरू होगा. इस संबंध में अनुज ने बताया कि हरिद्वार के निर्देश पर शिविर लगाया जा रहा है. इसमें 18 से 30 वर्ष के भाई-बहन हिस्सा लेंगे. अच्छे प्रदर्शन करनेवालों का चयन किया जायेगा. उसे मई माह में हरिद्वार भेजा जायेगा. उन्हें योग का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में उमाकांत पांडेय, सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनोज यादव, पिंटू कुमार, आनंद राय, पवन कुमार, अजीत कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, चंद्रशेखर यादव, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, श्रीकांत कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version