सड़क की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत
प्रतिनिधि,जसीडीह शुकदेव दूबे ने जसीडीह थाना प्रभारी को ओवदन देकर कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमण करने की शिकायत की है. श्री दूबे ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के मौजा पक्षियारी कोठिया के जमा बंदी नंबर-49 दाग नंबर-83 जिसका कुल रकवा दो एकड़ 09 डिसमिल है. जो एस दूबे के नाम से खतियान […]
प्रतिनिधि,जसीडीह शुकदेव दूबे ने जसीडीह थाना प्रभारी को ओवदन देकर कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमण करने की शिकायत की है. श्री दूबे ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के मौजा पक्षियारी कोठिया के जमा बंदी नंबर-49 दाग नंबर-83 जिसका कुल रकवा दो एकड़ 09 डिसमिल है. जो एस दूबे के नाम से खतियान में दर्ज है. इस जमीन के सामने सड़क किनारे रातो-रात कुछ लोगों ने एक मूर्ति स्थापित करने के लिए चबूतरा का निर्माण कर दिया है. इस निर्माण से जमीन से निकासी अवरूद्ध हो जायेगा. उन्होंने स्थल जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने व कार्रवाई की मांग की.