जांच के लिए डीइओ-डीएसइ पहुंचे प्राइवेट स्कूल

– डीसी के निर्देश पर डीइओ-डीएसइ ने किया स्कूलों की जांच – आधा दर्जन स्कूलों के प्रबंधन-प्रिंसिपल से हुई पूछताछ – बुधवार तक मांग स्पोर्टिंग डोक्यूमेंट- सूचना एकत्रित कर जांच रिपोर्ट करेंगे फाइनल – जांच पदाधिकारी फाइनल जांच रिपोर्ट सौंपेंगे डीसी कोसंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन एवं एनुअल फी में मनमाना तरीके से वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

– डीसी के निर्देश पर डीइओ-डीएसइ ने किया स्कूलों की जांच – आधा दर्जन स्कूलों के प्रबंधन-प्रिंसिपल से हुई पूछताछ – बुधवार तक मांग स्पोर्टिंग डोक्यूमेंट- सूचना एकत्रित कर जांच रिपोर्ट करेंगे फाइनल – जांच पदाधिकारी फाइनल जांच रिपोर्ट सौंपेंगे डीसी कोसंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन एवं एनुअल फी में मनमाना तरीके से वृद्धि की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने सोमवार को देवघर के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया. रि-एडमिशन एवं एनुअल फी वृद्धि के विरोध में गार्जियन के लगातार विरोध के बाद उपायुक्त देवघर के निर्देशानुसार पदाधिकारियों ने जांच शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी द्वय ने गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत जेवियर्स हाइस्कूल, देवसंघ नेशनल स्कूल आदि के प्रिंसिपल व प्रबंधन से दाखिले एवं रि-एडमिशन से संबंधित ब्योरा लिया. रि-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि से संबंधित स्पोर्टिंग डोक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी स्कूल प्रबंधन को बुधवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में विभिन्न स्कूलों से आवश्यक इंफार्मेशन लिया गया. स्पोर्टिंग डोक्यूमेंट्स के लिए मंगलवार तक का वक्त दिया गया है. बुधवार को आवश्यक कागजात मिलने के बाद शेष विद्यालय की जांच कर रिपोर्ट फाइनल किया जायेगा. इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि स्कूलों को एक फॉरमेट दिया गया है. आवश्यक सूचना फॉरमेट के माध्यम से मांगा गया है. सूचना एकत्रित कर जांच रिपोर्ट फाइनल कर उपायुक्त को सौंपा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version