नंदन पहाड़ तालाब में डूब कर छात्र की मौत

फोटो संजीव के फोल्डर में- रिटायर एएसआइ का पोता था सागर, दो दिनों से था गायबसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ तालाब में डूब कर फिर एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक सागर कुमार (16) बरमसिया अंतर्गत नंदन पहाड़ के समीप रहता था, वह नगर थाने से रिटायर एएसआइ महेश्वरी प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में- रिटायर एएसआइ का पोता था सागर, दो दिनों से था गायबसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ तालाब में डूब कर फिर एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक सागर कुमार (16) बरमसिया अंतर्गत नंदन पहाड़ के समीप रहता था, वह नगर थाने से रिटायर एएसआइ महेश्वरी प्रसाद का पोता था. वह डीएवी स्कूल के नवम कक्षा में पढ़ता था. परिजनों के मुताबिक 11 अप्रैल को दोपहर बाद दोस्त से मिलने के लिये जाने की बात कह कर घर से निकला था, इसके बाद से वह लापता था. इस बीच रविवार को सागर से फुआ की मोबाइल पर बात भी हुई थी. इसके बाद सोमवार सुबह करीब आठ बजे उसकी लाश तालाब से बरामद हुई. मामले की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित एसआइ नवीन कुमार सिंह व एएसआइ रामनाथ द्विवेदी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक के चेन लगे पॉकेट के अंदर से उसकी मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की है.अब तक दर्जनों की जान जा चुकी है उक्त तालाब मेंउक्त तालाब में डूब कर अब तक दर्जनों की जान जा चुकी है. अधिकांश छात्रों की ही मौत वहां डूब कर हुई है. बावजूद प्रशासन ने तालाब की घेराबंदी तक नहीं करायी है. आसपास के लोगों द्वारा कई बार तालाब की कंटीली तारों से घेराबंदी कराने की मांग की गयी थी. वहीं तालाब के किनारे खतरा संबंधी बोर्ड भी लगाने की मांग की गयी थी. बावजूद अब तक न ही वहां बोर्ड लगा और न ही तालाब की घेराबंदी हुई.

Next Article

Exit mobile version