गंदगी से परेशान, डीसी से गुहार
देवघर. निगम क्षेत्र के चीरा कोठी के पश्चिम ज्योति होटल के पीछे रहने वाले लोग गंदगी से परेशान हैं. प्रशासन की ओर से बनाये गये नाला के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है जिससे महामारी फैलने की आशंका हो गयी है. मुहल्ला के सोनी श्रावणी ने इस संबंध में देवघर डीसी को आवेदन दिया […]
देवघर. निगम क्षेत्र के चीरा कोठी के पश्चिम ज्योति होटल के पीछे रहने वाले लोग गंदगी से परेशान हैं. प्रशासन की ओर से बनाये गये नाला के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है जिससे महामारी फैलने की आशंका हो गयी है. मुहल्ला के सोनी श्रावणी ने इस संबंध में देवघर डीसी को आवेदन दिया है और मुहल्ले के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. आवेदन में उल्लेख है कि गंदा पानी नाला में रूक जाने से बदबू फैल गया है और लोगों को जीना मुश्किल हो गया है. नाला के पानी की निकासी की व्यवस्था करने का अनुरोध प्रशासन से किया है.