जिला परिषद में 1.5 करोड़ की लागत से 33 दुकान का निर्माण शुरू

शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार : जिप अध्यक्षफोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरसत्संग नगर स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में 13वें वित्त आयोग की राशि से मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में करीब 1.5 करोड़ की लागत से 33 दुकानों का निर्माण होगा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 12:04 AM

शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार : जिप अध्यक्षफोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरसत्संग नगर स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में 13वें वित्त आयोग की राशि से मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में करीब 1.5 करोड़ की लागत से 33 दुकानों का निर्माण होगा. इसमें ऊपरी तल्ले में भी दुकान बनेगा तथा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता के तौर पर दुकानें आवंटित की जायेगी. दुकानों की बंदोबस्ती व किराये से प्राप्त राजस्व से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे. छह माह के अंदर सभी दुकानों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. जिप अध्यक्ष ने अभियंताओं को तेजी व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. शिलान्यास के अवसर पर जिला परिषद सदस्य द्रोपदी देवी, जिला अभियंता जयप्रकाश सिंह व कनीय अभियंता राजेश कुमार दीपक आदि थे.कार्यालय में पसरी गंदगी पर जतायी नाराजगीशिलान्यास के बाद जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीढि़यों पर पसरी गंदगी व उपरी तल्ले के हॉल की निरंतर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने जिला अभियंता को निर्देश दिया कि सफाईकर्मी की स्थायी रुप से बहाल करने का फाइल तैयार करें, जिला परिषद की बैठक में पारित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version