संत फ्रांसिस स्कूल में लगा ब्लड डोनेशन कैंप
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5840- शिक्षकों व अभिभावकों ने दिया आठ यूनिट ब्लडप्रतिनिधि,जसीडीह डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर संत फ्रासिंस स्कूल जसीडीह में मंगलवार को साइंस क्लब के सौजन्य से व प्राचार्य सिस्टर लिंसी की देख-रेख में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. इस अवसर शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़ […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5840- शिक्षकों व अभिभावकों ने दिया आठ यूनिट ब्लडप्रतिनिधि,जसीडीह डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर संत फ्रासिंस स्कूल जसीडीह में मंगलवार को साइंस क्लब के सौजन्य से व प्राचार्य सिस्टर लिंसी की देख-रेख में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. इस अवसर शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्राचार्य सिस्टर लिंसी ने कहा कि इस कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि डोनेट किया गया ब्लड किसी असहाय व गरीब की जान बचाने के काम आये. उन्होंने कहा कि कैंप में आठ यूनिट ब्लड दिया गया. ब्लड डोनर प्रिति गुप्ता, रविकांत खवाड़े आदि ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. कैंप में देवघर सदर अस्पताल से आये पारस नाथ अंबे, प्रेमलता मुर्मू (ग्रेड ए स्टॉफ),अनिल गुप्ता, मुकेश पंडित, छोटे, लक्ष्मण ने आठ यूनिट ब्लड एकत्र किया. शिविर को सफल बनाने में स्कूल के रॉय जोश, विपिन मिश्रा,अभिषेक कुमार, उमेश सिंह, सुनिल झा, मनीष मिश्रा, रविकांत खवाड़े, विनोद शर्मा, सिस्टर सोमया, मिस वीणा, अरूण कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.