जसीडीह: 125 वीं जयंती पर याद किये गये डॉ अंबेदकर
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर आंबेदकर विचार मंच द्वारा सगदाहा गांव में जयंती मनायी गयी. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रिटायर्ड डीआईजी सिद्धो हेंब्रम […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर आंबेदकर विचार मंच द्वारा सगदाहा गांव में जयंती मनायी गयी. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रिटायर्ड डीआईजी सिद्धो हेंब्रम ने डॉ आंबेडकर की तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर कहा बाबा साहब विधि विशेषज्ञ,राजनितिज्ञ,समाज सुधारक और वक्ता के साथ-साथ महान साहित्यकार भी थे. हमें उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है. इस अवसर रिटायर्ड सहायक डाक निरीक्षक टिकेत दास, शिक्षक भरत दास, शिव प्रसाद दास, प्रभात दास,उत्तम दास,रोहित,रंजीत, संतोष,त्रिपुरारी, नंद किशोर, राजेश रंजन,गौरी,पिकु आदि ने भी बाबा की तसवीर फूल-माला चढ़ा कर याद किये. वहीं कालीपुर मुहल्ला में सुबोध कुमार दास, रवि रंजन, सोनू कुमार, सरोज कुमार, रवि कुमार,जयदेव कुमार,बालदेव,महेंद्र आदि ने डॉ अंबेदकर की तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर याद किये.