दिनदहाड़े हीरोहोंडा स्पलेंडर ले उड़ा चोर
देवघर. दिनदहाड़े मंगलवार को नगर थानांतर्गत इंडोर स्टेडियम के समीप इएनटी डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर खड़ी कंपाउंडर की हीरोहोंडा बाइक चोरों ने उड़ा ली. इस संबंध में कंपाउंडर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया नवाडीह निवासी संतोष रवानी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि सुबह नौ बजे […]
देवघर. दिनदहाड़े मंगलवार को नगर थानांतर्गत इंडोर स्टेडियम के समीप इएनटी डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर खड़ी कंपाउंडर की हीरोहोंडा बाइक चोरों ने उड़ा ली. इस संबंध में कंपाउंडर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया नवाडीह निवासी संतोष रवानी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि सुबह नौ बजे उन्होंने अपनी बाइक (जेएच 17 बी 4667) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग किया गया. इसके बाद अंदर में जाकर काम पर लग गये. दोपहर में करीब दो बजे भोजन करने जा रहे थे तो बाहर गाड़ी गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ सुराग नहीं मिलने पर शिकायत देने थाना पहुंचा. संतोष ने बताया कि बाइक का कागजात उनके ससुर गोड्डा निवासी रवि राम के नाम से है.