आजसू पार्टी ने आभार प्रकट किया
संवाददाता, देवघर आजसू के महानगर सचिव ध्रूव प्रसाद साह ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा रि-एडमिशन एवं शुल्क में वृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध एवं प्रदर्शन के बाद विभागीय सचिव ने सभी प्रकार की फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया. इसके लिए आजसू नगर कमेटी विभागीय […]
संवाददाता, देवघर आजसू के महानगर सचिव ध्रूव प्रसाद साह ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा रि-एडमिशन एवं शुल्क में वृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध एवं प्रदर्शन के बाद विभागीय सचिव ने सभी प्रकार की फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया. इसके लिए आजसू नगर कमेटी विभागीय सचिव सहित प्रेस-मीडिया के प्रति आभार प्रकट करती है. महानगर सचिव ने कहा कि विभागीय हस्तक्षेप के बाद शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में सभी प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा कैपिटेशन फीस, रि-एडमिशन फीस के नाम पर कोई अतिरिक्त राशि नहीं लिया जा सकता है. अगर राशि कहीं लिया गया है तो उसे वापस कर करना होगा. धन्यवाद ज्ञापन करने वालों में सोंटी सरकार, जितेंद्र चौधरी, सचिव राउत, पप्पू रजक, मनीष जायसवाल, राजू कुमार, अमन कुमार आदि शामिल हैं.