मां फुलवंती की वार्षिक पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : मां की तांत्रिक विधि से पूजा करते पुजारी -सुबह शुरू हुई नागरिक पूजा-कबूतर धर्मशाला में हुआ कुंवारी भोजनसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ श्याम गंज रोड देवघर स्थित मां फुलवंती देवी के मंदिर में मां फुलवंती की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भीड़ […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : मां की तांत्रिक विधि से पूजा करते पुजारी -सुबह शुरू हुई नागरिक पूजा-कबूतर धर्मशाला में हुआ कुंवारी भोजनसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ श्याम गंज रोड देवघर स्थित मां फुलवंती देवी के मंदिर में मां फुलवंती की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय मां की जयकारा से मंदिर सहित आस-पास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. भक्तों से मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी. अहले सुबह से दिन के 12 बजे तक नागरिक पूजा हुई. उसके उपरांत मंदिर की साफ -सफाई की गयी. दिन के एक बजे वार्षिक पूजा शुरू हुई. यह शाम छह बजे तक चला. इसमें तांत्रिक विधि से मां की पूजा-अर्चना की गयी. इसके उपरांत कन्या पूजन सह भोजन का आयोजन किया गया. इसमें कबूतर धर्मशाला में एक हजार से अधिक कन्याओं को सात्विक भोजन कराया गया. विदित हो कि सोमवार को महिलाओं द्वारा धूप, दीप, भजन-कीर्तन के साथ मां को निमंत्रण दिया गया था. मंगलवार को तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर परिसर सहित आस-पास सजाया गया था. जगमग रोशनी से पूरा परिसर शोभायमान हो रहा था. यह दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष जितेंद्र केसरी, अमरनाथ दास, महेश कसेरा, नंदन किशोर सिंह, राजू सिंह, शंभु साह, प्रीतम देवघरिया, संजय राउत आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.