आंबेडकर जयंती पर निकली दलित-आदिवासी अधिकार यात्रा
फोटो सुभाष में कैप्सन : -कालीपुर, सगदाहा, दर्दमारा होते हुए शंकरी तक पहुंची यात्रा -शंकरी में हुआ सेमिनार का आयोजन – पुस्तकालय संचालन समिति ने गोष्ठी आयोजित की संवाददाता, देवघरसंविंधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार की सुबह से आंबेडकर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : -कालीपुर, सगदाहा, दर्दमारा होते हुए शंकरी तक पहुंची यात्रा -शंकरी में हुआ सेमिनार का आयोजन – पुस्तकालय संचालन समिति ने गोष्ठी आयोजित की संवाददाता, देवघरसंविंधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार की सुबह से आंबेडकर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की कतार लगी रही. सुबह-सुबह विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, नगर निगम के मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े, डिप्टी मेयर संजयानंद झा, सीइओ अलोइस लकड़ा, पूर्व डीआइजी सिदो हेंब्रम, रीता चौरसिया, सुनील महथा सहित काफी संख्या में निगम के पार्षद व शहर के गण्यमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर वहीं आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति की ओर से एक गोष्ठी का भी आयोजन किया. इसमें शहर के दर्जनों लोगों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे.